भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से अपनी अद्भुत गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200वें विकेट पूरे किए। यह उपलब्धि इतनी खास इसलिए है क्योंकि बुमराह 20 से कम के औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
एक अनूठा कारनामा
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने 200 या उससे अधिक विकेट 20 से कम के औसत से लिए हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज मैल्कम मार्शल के नाम था, जिन्होंने 376 विकेट 20.94 के औसत से लिए थे। बुमराह ने न केवल मार्शल के इस रिकॉर्ड को तोड़ा बल्कि टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास स्थापित किया है।
तेज गेंदबाजों में एक नया अध्याय
बुमराह ने न केवल 200 विकेट पूरे किए बल्कि उन्होंने सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि महज 8484 गेंदों में हासिल की। इससे साबित होता है कि बुमराह न केवल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि वे बेहद तेज गति से विकेट लेने में भी माहिर हैं।
भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण
बुमराह का यह कारनामा भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बल्कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़ी जीत दिलाई हैं। बुमराह की इस उपलब्धि से भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। वास्तव में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा है। वे टेस्ट क्रिकेट के 'अजेय योद्धा' बनकर उभरे हैं।