Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा 

Brett Lee, UAE conditions, Cricket news in hindi, sports news, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

ली ने एक गेम शो के दौरान कहा- वे (सीएसके) काफी मजबूत टीम है। मैंने उनकी स्पिन आक्रमण के कारण उनके चैम्पियन बनने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा- टीम में (मिशेल) सेंटनर के होने के कारण जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि वे टीम के शीर्ष स्पिनर बने रहे। सीएसके के पास के इस मामले में विविधता है और हर स्पिनर दूसरे से अलग है। ऐसे में मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के आगे बढऩे के साथ परिस्थितियों से उन्हें काफी फायदा होगा।

बुमराह पूरी करेंगे मलिंगा की कमी


Brett Lee, UAE conditions, Cricket news in hindi, sports news, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

चार बार की चैम्पियन टीम को लसित मलिंगा की सेवाएं नहीं मिलेगी जो व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हट गए हैं लेकिन 43 साल के ली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह उनकी कमी को पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा- मैंने जब से बुमराह को देखा है, तब से उसका प्रशंसक हूं। वह अलग गेंदबाजी एक्शन से गेंद डालते हैं। वह गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने के साथ दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। वह नई गेंद से अच्छा करते है लेकिन मैं उन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते देखना पसंद करता हूं। आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर के वह मलिंगा की कमी को पूरा कर सकते हैं।

मुंबई इंडियन्स की टीम शीर्ष चार में रहेगी

Brett Lee, UAE conditions, Cricket news in hindi, sports news, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

टेस्ट में 310 और एकदिवसीय में 380 विकेट लेने वाले ली का मानना है कि मुंबई इंडियन्स की टीम शीर्ष चार में रहेगी। उन्होंने कहा- उन्हें शीर्ष चार में रहना होगा। वे पिछले साल के चैम्पियन हैं, उनकी टीम अच्छी है। पोलार्ड शानदार लय में है और हम जानते हैं कि रोहित क्या कर सकते है। टीम में तेज गेंदबाज बुमराह और कुछ शानदार स्पिनर भी हैं।