Sports

नई दिल्ली : श्रीलंका के तेजतर्रार बल्लेबाज कुसल परेरा 29 साल के हो गए हैं। श्रीलंका के कालुबोविला में जन्मे कुसल का पूरा नाम माथुरगे डॉन कुसल जनिथ परेरा है। उन्हें प्यार से लोग पोदी भी बुलाते हैं जिसका मतलब होता है छोटा। 5 फीट 6 इंच के कुसल को 2019 की बैस्ट टेस्ट पारी खेलने के लिए विजडन अवॉर्ड भी मिल चुका है। कुसल ने यह पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। 

सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

Birthday Special Kusal Perera, Kusal Perera, Srilanka Batsman Kusal Perera, Kusal Perera Nickname Podi, cricket news in hindi, Sports news, IPL 2020, indian premier league
अपने शक्तिशाली कट और पुल के लिए मशहूर कुसल परेरा की तुलना सनथ जयसूर्या के साथ होती है। परेरा ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 17 गेंदों पर एकदिवसीय का सबसे तेज अर्धशतक श्रीलंका के लिए बनाया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था। 2013 में हालांकि उनकी जिंदगी में कुछ अस्थिरता के पल भी आए लेकिन उन्होंने वापसी की। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी

Birthday Special Kusal Perera, Kusal Perera, Srilanka Batsman Kusal Perera, Kusal Perera Nickname Podi, cricket news in hindi, Sports news, IPL 2020, indian premier league
कुसल को उनकी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेले गई पारी के लिए जाना जाएगा। श्रीलंकाई टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य मिला था। श्रीलंका टीम एक समय पर 117 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में कुसल ने अकेले ही मोर्चा संभाला और नाबाद 153 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कुसल ने इस पारी में 10वें विकेट के लिए फर्नांडो के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की थी। इसमें फर्नांडो ने सिर्फ 6 रन ही बनाए थे। कुसल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50+ रन भी नहीं बना पाया था।

कलानी के साथ की शादी

Birthday Special Kusal Perera, Kusal Perera, Srilanka Batsman Kusal Perera, Kusal Perera Nickname Podi, cricket news in hindi, Sports news, IPL 2020, indian premier league
कुसल ने इसी साल मार्च में अपनी पार्टनर कलानी के साथ शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की थी। आखिर उन्होंने बटारा मुल्ला के वाटर एज होटल में शादी कर ली। 

आर्ईपीएल में भी खेले

कुसल परेरा पहली पारी आईपीएल 2013 में खेले थे। वह राजस्थान रॉयल्स  की ओर से मैदान में उतरे थे। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वार्नर की जगह चुना गया। जब वार्नर बॉल टेपरिंग मामले में सस्पैंड हो गए थे।

कुसल परेरा का क्रिकेट करियर

Birthday Special Kusal Perera, Kusal Perera, Srilanka Batsman Kusal Perera, Kusal Perera Nickname Podi, cricket news in hindi, Sports news, IPL 2020, indian premier league
टेस्ट : 18 मैच, 934 रन, 153 बैस्ट, 2 शतक, 4 अर्धशतक
वनडे : 101 मैच, 2825 रन, 135 बैस्ट, 5 शतक, 14 अर्धशतक
टी-20 इंटरनेशनल : 47 मैच, 1293 रन, 84 बैस्ट, 12 अर्धशतक