मुंबई : मुंबई सिटी एफसी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन सिंह ने अनुबंध बढ़ाने पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे वह मई 2025 तक क्लब से जुड़े रहेंगे। मणिपुर के 26 साल के विंगर ने ओड़िशा एफसी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 2020-21 इंडियन सुपर लीग की एकमात्र हैट्रिक की थी।
इस खिलाड़ी ने एटीके मोहन बागान के खिलाफ 90वें मिनट में गोल दागकर मुंबई सिटी को पहली बार इस लीग का खिताब दिलाया था। बिपिन क्लब के लिये 45 मैच खेल चुके हैं और हाल में समाप्त हुई आईएसएल में 22 मैचों में छह गोल किये और चार गोल करने में मदद की।