Sports

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गेंदबाजी करते उतरे नीदरलैंड्स के बास डी लीडे (Bass de Leade) के लिए 25 अक्तूबर का दिन कभी न भूलने वाली यादें दे गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही बास ने 4 विकेट निकालीं लेकिन इसके लिए उन्होंने 115 रन लुटा दिए। वह वनडे फॉर्मेट में अपने कोटे के 10 ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले प्लेयर बन गए हैं। लीडे ने अपने 6 ओवर में 61 रन दिए थे। लेकिन अगले चार ओवरों में वह मैक्सवेल के तूफान का शिकार हो गए। मैक्सवेल जब क्रीज पर थे तो लीडे के फेंके 45वें ओवर से 7, 47वें ओवर से 15 तो 49वें ओवर से 26 रन निकले।


एक वनडे मैच में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन
115 - बास डी लीडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
113 - मिक लुईस बनाम साऊथ अफ्रीका, 2006
113 - एडम जम्पा बनाम साऊथ अफ्रीका, 2023
110 - वहाब रियाज बनाम इंग्लैंड, 2016
110 - राशिद खान बनाम इंग्लैंड, 2019


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले खेलते हुए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने बुरी शुरूआत से उभारा जब मिचेल मार्श महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वार्नर ने 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104, स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71, मार्नेस लाबुछेन ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। मैक्सवेल ने मध्यक्रम में टीम का बागडोर संभाली और 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन बना दिए। पैट कमिंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के गेंदबाज लोगन वेन बीक 74 गेंदों पर 4 विकेट लेने में सफल रहे। इसी तरह बास डी लीडे ने 115 रन देकर 2 विकेट लीं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
नीदरलैंड्स
: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।