Sports

ढाका: कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने अपनी आधे महीने की तनख्वाह सरकार को देने का फैसला किया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुबंधित 17 क्रिकेटरों समेत कुल 27 क्रिकेटरों ने यह दान देने का फैसला किया। बाकी दस खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। 

बांग्लादेश में कोरोना वायरस का असर 

PunjabKesari
खिलाड़ियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है ।बांग्लादेश में भी इसका प्रकोप बढ रहा है। हम लोगों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इससे बचाव के लिये जरूरी उपाय किए जाए।' उन्होंने कहा, ‘हम 27 क्रिकेटर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी आधे महीने की तनख्वाह दे रहे हैं । यह रकम करीब 25 लाख टका होगी।' उन्होंने कहा, ‘यह रकम कम है लेकिन हम सब मिलकर योगदान दे सके तो यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान होगा।' बांग्लादेश में अभी तक 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है।