Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पाकिस्तान की यह यूएई के मैदानों पर लगातार 14वीं जीत है। इसे आसिफ अली ने 19वीं ओवर में चार छक्के लगाकर यादगार बना दिया। बाबर ने 26 पारियों में बतौर कप्तान अपने 1000 रन पूरे किए जबकि कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 30 पारियां ली थीं। देखें उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड-

टी-20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर
29 - विराट कोहली
26 - रोहित शर्मा
23 - बाबर आजम
20 - डेविड वार्नर
20 - पॉल स्टर्लिंग

Babar Azam, 1000 runs in T20 as captain, Kohli, AFG vs PAK, बाबर आजम, टी 20 विश्व कप, PAK vs AFG, cricket news in hindi, Sports news, T20 world cup 21, T 20 world cup 21

कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी20ई 50+ स्कोर
13 - बाबर आजम
13 - विराट कोहली
11 - एरोन फिंच
11 - केन विलियमसन

पाक कप्तान द्वारा सर्वाधिक टी20 रन
1000 - बाबर आजम*
753 - मोहम्मद हफीज
597 - शाहिद अफरीदी

Babar Azam, 1000 runs in T20 as captain, Kohli, AFG vs PAK, बाबर आजम, टी 20 विश्व कप, PAK vs AFG, cricket news in hindi, Sports news, T20 world cup 21, T 20 world cup 21

बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान मोहम्मद नबी के 35 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे।  जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया। लेकिन बीच के ओवरों में राशिद खान ने तीन विकेट निकालकर मैच अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। हालांकि 19वें  ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के लगाकर पाकिस्तान टीम को जीत दिला दी।