Sports

मैनचेस्टर : पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर क्रिकेट में लाये गये नये नियमों के साथ मैच के दौरान ओवर रेट को सही बनाये रखना थोड़ा मुश्किल होगा।

अजहर ने गेंद को लार से चमकाने पर लगाये गये प्रतिबंध की ओर इशारा करते हुये कहा कि उनकी टीम के समक्ष खेल की गति को बनाये रखने के साथ-साथ अन्य चुनौतियां भी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन चुनौतियों से जल्द निपट लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को कम करने के लिए अब गेंदबाजों को हर बार गेंदबाजी करने के लिए आने के दौरान अपने स्वैटर और कैप को अंपायर को सौंपने के बजाय मैदान की सीमा रेखा के बाहर रखना होगा। पाकिस्तान ने वोरसेस्टर में पांच और छह जुलाई को अभ्यास मैच में इस तरह की चुनौतियों का सामना किया है।

अजहर ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसी स्थिति है जिसे हमें अपनाना है। इस मौसम में गेंदबाजी के दौरान केवल तेज गेंदबाजों को ही पसीना आता है इसलिए गेंद को चमकाना हमारे लिए एक चुनौती है लेकिन यह स्थिति मौसम के गर्म होने के साथ बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती मैच में ओवर रेट को सही बनाये रखना है क्योंकि गेंदबाजों को अपने स्वेटर और कैप मैदान की सीमा रेखा से बाहर रखना होगा।