Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताब किस टीम के हाथों में आएगा, इसका फैसला अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। फिलहाल सेमीफाइनल में किन चार टीमों ने जोश दिखाना है इसका फैसला हो चुका है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। टीम अभी तक खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई है, लेकिन इस बार कुछ यंग लड़कियों ने जिस तरह से दम दिखाया है उसे देख लगता है कि भारत ट्राॅफी जीत सकेगा। हालांकि, टक्कर मुश्किल है क्योंकि सामने होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम। तो आइए जानें भारत का कब-कितने और कहां सेमीफाइनल मैच लाइव देखा जाएगा-

कब-कहां खेला जाएगा?
वीरवार 22 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका में कैपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

मैच कब शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 6 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं LIVE
लाइव टेलीस्कास्ट आप स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीम कहां होगी?
लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar ऐप पर देख सकते हैं।

PunjabKesari

आसान नहीं रहेगा लड़ना

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना आसान नहीं होगा। यह हम नहीं...बल्कि इतिहास बताता है। भारतीय टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार चैंपियन रह चुका है। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप A में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है और उसने अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। वहीं भारत की बात करें तो ग्रुप B में उसने अपने 4 में 3 मैच अपने नाम किए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।