Sports

खेल डैस्क : रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने शनिवार को इतिहास रच दिया जब उन्होंने सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी की टीम को हराकर नए ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल चैंपियन का ताज पहन लिया। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने यह मैच 7-6(0), 7-5 से जीता, जबकि इतालवी जोड़ी को 1 घंटे और 39 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना ने इससे पहले कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब नहीं जीता था। इससे पहले वह 2 बार 2013 और 2023 के यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे थे लेकिन जीत नहीं पाए थे। उन्होंने एकमात्र ग्रैंड स्लैम 2017 में फ्रेंच ओपन जीता था जब वह मिश्रित युगल कैटेगरी में विजेता बने थे।

 

 

सहवाग, सचिन, वेंकटेश प्रसाद ने रोहन बोपन्ना की तारीफ में शेयर किए टि्वट-
बहरहाल बोपन्ना को बधाई देते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- आपका पल कभी भी, कहीं भी आ सकता है। 
@rohanbopanna ने 43 साल की उम्र में इसे भव्य मंच (@ऑस्ट्रेलियन ओपन) पर कब्ज़ा कर लिया है। प्रशिक्षण जारी रखें, सपने देखते रहें और समय आने पर आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें।

 

 

वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- क्या कहानी है। क्या प्रेरणा है @rohanbopanna #AusOpen डबल्स चैंपियन बनने पर बधाई।