Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए 92 रन बनाए और वनडे में सर्वाधिक रन की पारी खेली। पांड्या ने अपनी 92 रन की पारी के दौरान 76 गेेदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ ही पांड्या और क्रीज पर उनका साथ दे रहे रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए वनडे में भारत की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी की। 

वनडे में हार्दिक पांड्या की सबसे बड़ी इनिंग्स 

वनडे में पांड्या द्वारा खेली गई सबसे बड़ी इनिंग्स की खास बात ये है कि उन्होंने ज्यादातर बड़ी पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली हैं। 

92 * (76) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 2020
90 (76) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020
83 (66) बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2017
78 (72) बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर 2017
76 (43) वी पाकिस्तान, द ओवल 2017 

भारत की तरफ से छठे विकेट के सबसे ज्यादा रन की साझेदारी (वनडे) 

पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी पार्टनशिप करते हुए 150 रन बनाए। इससे पहले रायडू और बिन्नी ने 2015 में और युवराज और धोनी ने 2005 में छठी सबसे बड़ी पार्टनशिप की थी। 

160 अंबाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी, बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2015
158 युवराज और महेंद्र सिंह धोनी बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2005
150 हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 2020 

2010 से कैनबरा में वनडे मैचों में पहला इनिंग स्कोर 

329/7
329/5
267
372/2
411/4
348/8
378/5
302/5