Sports

लंदन: ऑस्ट्रेलियन टीम ने गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिये ट्रेविस हेड की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि टीम 2001 के बाद से इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीतने की कोशिश में जुटी है जिससे यह मुकाबला फाइनल की तरह होगा। 

PunjabKesari
मार्श को शामिल करने का फैसला आस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण के बोझ को कम करने की मुहिम के अंतर्गत किया गया। आस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टैस्ट में जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली है लेकिन पेन ने कहा कि टीम जीत की भूखी है। उन्होंने कहा, ‘हम यहां एशेज जीतने के लिये आये थे, उसे बरकरार रखने के लिए नहीं।' 

पांचवें एशेज टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।