Sports

मैड्रिड : एटलेटिको मैड्रिड ने हुएस्का को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने गेटाफे को 5-2 से हराकर खुद को खिताब की दौड़ में बनाये रखा। एटलेटिको की जीत में एंजेल कोरिया और यानिक कारेस्को ने गोल किए।

इससे एटलेटिको के 32 मैचों में 73 अंक हो गए हैं और वह रीयाल मैड्रिड से तीन अंक आगे हो गया है। मेस्सी के आठवें और 33वें मिनट में किए गए गोल से बार्सिलोना फिर से तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा। उसके अब 31 मैचों में 68 अंक हैं। मेस्सी ने बार्सिलोना की तरफ से शुरुआती गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से आत्मघाती गोल किए गए।

बार्सिलोना के डिफेंडर क्लेमेंट लैंगलेट ने 12वें मिनट में अपने ही गोल में गेंद पहुंचा दी थी जबकि 28वें मिनट में गेटाफे के सोफियान चाकला ने आत्मघाती गोल किया। मेस्सी ने जल्द ही स्कोर 3-1 कर दिया लेकिन एनेस उनाल ने 69वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 3-2 कर दिया। बार्सिलोना की तरफ से रोनाल्ड आरूजो ने 87वें मिनट और एंटोनी ग्रीजमैन ने इंजुरी टाइम में गोल किए।