खेल डैस्क : यूएई में करवाए गए एशिया कप (Asia Cup) के पिछले संस्करण में जो टीम इंडिया (Team india) खेली थी उसमें से 10 प्लेयर आगामी एशिया कप खेलते नहीं दिखेंगे। क्रिकेट विश्व कप (Cricket World cup) नजदीक आते ही टीम इंडिया में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो टीम का ऐलान किया है उसमें चोट से उभर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम भी है। अय्यर पिछला एशिया कप खेल नहीं पाए थे। बहरहाल आइए जानते हैं कि आगामी विश्व कप में कौन से प्लेयर नहीं खेल रहे हैं।
2022 एशिया कप में शामिल हुई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, दीपक हुडा, रवीन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
चुनी टीम से साफ है कि नई टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, युजी चहल, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह के नाम नहीं हैं। यानी 10 क्रिकेटर टीम इंडिया में अपनी जगह खो चुके हैं। संभवत: यह भारत की क्रिकेट विश्व कप जर्नी में शामिल नहीं होंगे।
बहरहाल, टीम इंडिया की घोषणा करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब भी दिए। रोहित ने नंबर चार की समस्या पर कहा कि लचीलापन महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सलामी बल्लेबाज को नंबर 7 पर भेजेंगे और हार्दिक को पारी की शुरुआत करने देंगे। जैसे शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 7 सालों से केवल पारी की शुरुआत ही की है। विराट नंबर 3 पर खेले हैं। ऐसे में जो लोग नंबर 4 और 5 पर आएंगे उन्हें किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। रोहित बोले- पिछले 4-5 वर्षों में सलामी बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की है, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी उसी नंबर पर खेला है, केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, हार्दिक 6 पर और जडेजा 7 पर। तो अगर बल्लेबाज यदि 4 और 5 आपस में बदल लें तो कोई बड़ी समस्या नहीं है।