जालन्धर : तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक बार फिर से भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जलवा दिखाते हुए सिर्फ एक बाजू से बॉल फेंक सबको हैरान कर दिया। दरअसल टीपीएल में दिन्ग्दुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे अश्विन जब चेपक सुपर जाइल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश में यह गेंदें फेंकी जोकि बिल्कुल स्टीक गई।
खास बात यह रही कि अश्विन ने यह गेंद तब फेंकी जब वह अपनी टीम की ओर से आखिरी ओवर फेंक रहे थे। दरअसल, आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे अश्विन को रनअप लेने में गलती हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बाएं पैर के साथ ही रनअप खत्म किया और बिना एक बाजू घुमाए ही गेंद फेंक दी।
बता दें कि अश्विन की टीम दिन्ग्दुल ड्रैगन्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 115 रन बनाए थे। अश्विन ने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 19 गेंदों में 37 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपाक की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 10 रन से मैच हार गई। दिन्ग्दुल की ओर से सिलाबारासनने चार विकेट हासिल कर लिए।