Sports

नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम आठवे प्री क्वाटर फ़ाइनल के समापन के साथ ही अब प्रतियोगिता के अंतिम आठ खिलाड़ी तय हो गए है । अंतिम प्री क्वाटर फ़ाइनल मे बड़े दावेदार नीदरलैंड के अनीश गिरि को रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें 15.5 -11.5 के अंतर से पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल मे प्रवेश कर लिया है जहां पर उनका सामना अब विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से होगा ।

दोनों के बीच तीन सेट के मुकाबलो मे अर्टेमिव नें शुरुआत से कायम की अपनी बढ़त कभी नहीं खोयी और वह बुलेट मे और बेहतर करते हुए आसानी से मुक़ाबला जीतने मे कामयाब रहे ।

पहले सेट मे 90 मिनट तक 5+1 मिनट के 9 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिसमें अर्टेमिव नें 5.5-3.5 से बढ़त कायम कर ली । इसके बाद 60 मिनट के 3+1 के 8 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिसमें अनीश नें वापसी करते हुए 4.5-3.5 का स्कोर किया पर इसके बाद भी कुल स्कोर मे अर्टेमिव नें 9 - 8 से बढ़त बनाए रखी थी और ऐसे मे सबकी नजरे थी 1+1 के बुलेट मुक़ाबले पर जिसमें कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें अर्टेमिव नें तूफानी प्रदर्शन करते हुए 6.5 – 3.5 से जीत दर्ज की और कुल स्कोर 15.5 – 11.5 से क्वाटर फ़ाइनल मे जगह बना ली