Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर 2022 के पहले टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज का पहला दिन चीन के डिंग लीरेन के नाम रहा उन्होने शुरुआती दिन खेले गए चाल राउंड में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 3.5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । डिंग नें पहले दिन जर्मनी के विन्सेंट केमर , भारत के प्रग्गानंधा और वियतनाम के ले कुयांग लिम को पराजित किया जबकि यूएसए के नीमन हंस से बाजी ड्रॉ खेली । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के लिए पहला दिन बुरा सपना साबित हुआ और उन्हे रूस के इयान नेपोमिन्सी और आन्द्रे एसीपेंकों से हार का सामना करना पड़ा जबकि उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेलने पर विवश होना पड़ा ,एकमात्र जीत उन्हे रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव के खिलाफ हासिल हुई । वहीं भारत के प्रग्गानंधा के लिए उम्मीद के अनुसार ही पहला दिन मुश्किल रहा उन्होने पहला मैच तो ले कुयांग लिम से ड्रॉ खेला पर उसके बाद नीमन हंस ,डिंग लीरेन और पोलैंड के यान डुड़ा से उन्हे हार का सामना करना पड़ा । पहले दिन के बाद नेपोमिन्सी और रूस के ही आन्द्रे एसीपेंकों 3 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

PunjabKesari