Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) में चल रहा ऐरोफ़्लोट इंटरनेशनल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है । आठवे राउंड में भारत के खिलाड़ियों में अब सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन और वर्तमान नेशनल चैम्पियन अरविंद चितांबरम ही 5 अंक बनाकर खिताब की दौड़ में रह गए है ।आठवे राउंड में चार भारतीय खिलाड़ी आपस में ही मुक़ाबले खेलते नजर आए और इसमें अर्जुन एरगासी अधिबन भास्करन से तो नन्हें भारत सुब्रमण्यम अरविंद चितांबरम से पराजित हो गए जबकि कल सबसे बड़ा उलटफेर करने वाले वैभव सूरी को आज रूस के डेविड परावयन से हार का सामना करना पड़ा । अब अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेदोव रौफ का सामना अधिबन भास्करन से होगा ,अगर सफ़ेद मोहरो से अधिबन यह मुक़ाबला जीत पाये तो उनके खिताब जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी । हालांकि अरविंद चितांबरम के सामने अर्मेनिया की मनुएल पेट्रोस्यान होंगे और वह भी जीत के साथ खिताब की दौड़ में शामिल हो सकते है ।