शारजाह : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज एडम जम्पा डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 के तीसरे सत्र के शेष भाग में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलेंगे। उन्हें श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की जगह टीम में शामिल किया गया है।
एडम जम्पा ने शारजाह वॉरियर्स के साथ जुड़ने को लेकर कहा, मैं यूएई लौटकर और डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के तीसरे सत्र के लिए शारजाह वॉरियर्स में शामिल होकर बहुत खुश हूं। वॉरियर्स टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक है और मैं आदिल राशिद, टिम साउथी और जेपी डुमिनी जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टूर्नामेंट के दूसरे भाग में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ शानदार प्रदर्शन करेंगे।'
शारजाह वारियर्स के कोच जेपी डुमिनी ने कहा, 'एडम जम्पा एक शानदार गेंदबाज हैं और एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर टीम अपने साथ रखना चाहेगी। हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं और हमें भरोसा है कि वह इस सत्र में टूर्नामेंट में हमारी प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होंगे। वह इस प्रारूप के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और हमें विश्वास है कि वह यूएई में शारजाह वारियर्स के लिए ठोस प्रभाव डाल सकते हैं, एक ऐसा देश जिसके साथ उनकी क्रिकेट की सुखद यादें जुड़ी हैं।'
शारजाह वारियर्स के सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा, शारजाह वारियर्स को आईएलटी 20 के तीसरे सीजन के लिए एडम जम्पा के टीम में शामिल होने पर बहुत खुशी है। उनका कभी हार न मानने वाला रवैया हमेशा किसी भी टीम का हौसला बढ़ाता है और वारियर्स को निश्चित रूप से उनकी लड़ाई की भावना से कोई ऐतराज नहीं होगा। हम एडम जम्पा को विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हर तरह की परेशानी खड़ी करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।'