Sports

शारजाह ( निकलेश जैन ) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक शारजाह मास्टर्स 2024 की शुरुआत हो गई है और इस बार भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गयी है , विश्व के नंबर 8 खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें पहले राउंड में अजरबैजान के एलताज साफ़रली को मात देते हुए जीत से अपनी शुरूआत कर ली है , अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में अपने प्यादो के बेहतरीन खेल से एलताज को बिना कोई मौका दिये खेल अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ अर्जुन लाइव रैंकिंग में गुकेश को पीछे छोड़ते हुए विश्व में छठे स्थान पर पहुँच गए है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सेथुरमन एसपी नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को बराबरी पर रोका तो दुबई पोलिस का खिताब जीतकर सभी को चौंकाने वाले प्रणव वी को ईरान के अमीन तबातबाई से पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा । वहीं अरविंद चितांबरम नें हमवतन भारत सुब्रमण्यम को पराजित करते हुए अपना खाता खोला है ,अरविंद भी फिलहाल लाइव रेटिंग में 2686 अंको पर पहुँच गए है और उनके पास इस टूर्नामेंट के माध्यम से 2700 रेटिंग को पार करने का सुनहरा मौका है । भारतीय खिलाड़ियों में एक और जीत दर्ज की पी इनियन नें उन्होने ईरान के इदानी पौया को मात दी ।