Sports

गुरुग्राम , हरयाणा ( निकलेश जैन ) भारत की 61वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज का खिताब रोमांचक अंतिम राउंड के बाद आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें अपने नाम कर लिया है , छह बार के राष्ट्रीय चैम्पियन पीएसपीबी के ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली अंतिम राउंड के पहले भी 8.5 अंको के साथ आधा अंक की बढ़त पर थे और अगर वह अंतिम राउंड रेल्वे के हिमल गुसेन से जीत पाते तो उनका सातवाँ खिताब जीतना तय था पर अंतिम राउंड में उनकी बाजी ड्रॉ रही और वह 9 अंक ही बना सके वहीं तीसरे बोर्ड पर 8 अंको पर खेल रहे

कार्तिक वेंकटरमन नें रेल्वे के मित्रभा गुहा को पराजित करते हुए तो चौंथे बोर्ड पर नीलाश सहा नें महाराष्ट्र के सम्मेद जयकुमार शेटे को पराजित करते हुए 9 अंक बना लिया और ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर कार्तिक नें अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीत लिया जबकि सूर्या को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा वहीं नीलाश नें पहली बार शीर्ष 3 में अपनी जगह बनाई , बड़ी बात यह रही की इस जीत के साथ कार्तिक नें विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है । 8.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर दीप्तयान घोष ,अरोण्यक घोष, हिमल गुसेन, ललित रोहित बाबू , अभिजीत गुप्ता और श्याम निखिल क्रमशः चौंथे से नौवे स्थान पर रहे जबकि 8 अंको पर सबसे बेहतर टाईब्रेक के साथ एसपी सेथुरमन दसवें स्थान पर रहे ।