Sports

बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) बील शतरंज महोत्सव का 57वां संस्करण आरंभ हो चुका है और हर बार की तरह इस बार फिर 960 शतरंज , रैपिड शतरंज और फिर क्लासिकल शतरंज के तीन टूर्नामेंट खेले जा रहे है , सबसे पहले सम्पन्न हुए 960 शतरंज में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल कर लिया है । प्रज्ञानन्दा और अर्मेनिया के हैक मार्टिरोसियन 960 शतरंज में  कुल 7 राउंड में से 5 अंक हासिल किए। पर चूंकि प्रज्ञानन्दा नें तीसरे राउंड में हैक को हराया था वह टाईब्रेक के विजेता रहे और 960 का खिताब जीतने में सफल रहे । जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विन्सेंट केमर 4.5/7 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे । प्रज्ञानन्दा नें इस दौरान यूएसए के सैम शंकलंद, अर्मेनिया के हैक मार्टिरोसियन, जर्मनी के विन्सेंट केमर और यूएई के सलेम सालेह को पराजित किया । इस स्पर्धा की रैंकिंग को ग्रैंडमास्टर ट्रायथलॉन (GMT) के समापन के बाद आवश्यक होने पर टाई-ब्रेक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।