Sports

डोर्टमंड , जर्मनी ( निकलेश जैन ) भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद लगभग एक वर्ष के समय से शतरंज के ऑन द बोर्ड मुकाबलों से दूर है और अब उनके प्रसंशकों का यह इंतजार खत्म होने जा रहे है । एक बार फिर आनंद जुलाई में डोर्टमंड इंटरनेशनल शतरंज में  खेलते नजर आएंगे । शतरंज के सामान्य मुकाबलो से इतर इस खास मुकाबलों में आनंद नें रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक से पिछले वर्ष मुक़ाबले खेले थे और स्पार्कसन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था ,। इन खास क्लासिकल मुकाबलों में एक खास नियम यह होता है की राजा किलेबंदी की चाल नहीं चल सकता था जिससे उस पर आक्रमण बना रहता था और मैच का परिणाम रोमांचक अंदाज में सामने आता है । इस बार इस टूर्नामेंट में आनंद और क्रामनिक के अलावा भारत के कृष्णन शशिकिरण और जर्मनी के डेनियल फ़्रेडमेन भी भाग लेंगे और प्रतियोगिता इस बार राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी । यह प्रतियोगिता 16 से 24 जुलाई के दौरान खेली जाएगी ।