Sports

पुणे ( निकलेश जैन ) शतरंज के खेल में भारत प्रतिभाओं से भरा पड़ा है और हर रोज हमें कुछ चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलते है इसी कड़ी में पुणे में चल रही 32वीं इंटर यूनिट पीएसपीबी रैपिड टीम शतरंज  चैंपियनशिप में 19 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर राहुल वी एस (ओएनजीसी बी) ने तीसरे दौर में दुनिया भर में ख्याति अर्जित कर चुके ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा (आईओसी ए) को पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर किया । हालांकि राहुल की टीम ONGC B, IOC A से 1-3 के स्कोर से हार गई, लेकिन यह व्यक्तिगत जीत निश्चित रूप से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है। 32वीं इंटर यूनिट पीएसपीबी रैपिड टीम चेस चैंपियनशिप 2023 एक नॉन-रेटेड इवेंट है। इसमें भारत के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। फिलहाल 4 राउंड के बाद अपने सभी मैच जीतकर ओएनजीसी की मुख्य टीम सबसे आगे चल रही है ।