Sports
वारशा ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) पहले दिन लगातार तीन जीत से खेल की शुरुआत करने वाले भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें सुपरबेट रैपिड शतरंज के दूसरे दिन भी अपना शानदार खेल जारी रखते हुए अपनी एकल बढ़त कायम रखी है । दूसरे दिन सबसे पहले आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उक्रेन के किरिल सेवचेंकों को सिसिलियन पेलिकान में 38 चालों में पराजित किया तो अगले ही राउंड में काले मोहरो से यूएसए के लेवोन अरोनियन पर बिशप ओपनिंग में उन्होने मात्र 24 चालों में धमाकेदार जीत हासिल करते हुए उन्होने प्रतियोगिता में लगातार अपनी पाँचवीं जीत हासिल की । इसके बाद छठे राउंड मैं मेजबान पोलैंड के यान डूड़ा से फ्रेंच ओपनिंग में आनंद नें बाजी ड्रॉ खेली और फिलहाल वह 11अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है जबकि हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 9 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है । प्रतियोगिता के अंतिम दिन आनंद को रोमानिया के डेविड ,यूएसए के फबियानों करूआना और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से मुक़ाबला खेलेंगे ।

NO Such Result Found