Sports
जयपुर, 30 मार्च (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने जयपुर के चोंप गांव में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

दावा है कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के खेल बुनियादी ढांचे में सबसे बड़े कॉरपोरेट निवेशों में से एक है। इसके तहत कंपनी स्टेडियम के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी और स्टेडियम का नाम "अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर" रखा जाएगा।

एमओयू पर आरसीए सचिव भवानी शंकर समोता और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्‍यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सी.पी. जोशी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

स्टेडियम की सुविधाएं कुल मिलाकर 100 एकड़ में फैली होंगी और इसमें 75,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।