पंचकुला, 10 नवंबर (भाषा) अफशां फातिमा ने गुरूवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के दूसरे दौर में बाधा के बावजूद बढ़त कायम रखी।
पहले दौर में दो शॉट की बढ़त लेने वाली अफशा ने दूसरे दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे वह इवन पार 144 के कुल स्कोर से एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।
रिद्धिमा दिलावड़ी (73, 72) पहले दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रही थीं। अब वह दूसरे स्थान पर हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।