Sports
कोलकाता, 11 अक्टूबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने रविवार को अपने मुख्य कोच यान लाउ को क्लब के शीर्ष अधिकारियों के साथ ‘निजी बातचीक लीक’ करने के आरोपों में बर्खास्त कर दिया।


यहां आईलीग फुटबॉल क्वालीफायर में एआरए एफसी के खिलाफ 4-1 की जीत के बाद के बाद क्लब ने यह कदम उठाया।


मोहम्मडन स्पोर्टिंग के महासचिव शेख वसीम अकरम ने कहा कि लाउ टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे थे और उनके खिलाफ कई शिकायतें थी।


अकरम ने कहा कि क्लब लाउ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं जो पंजाब एफसी के भी कोच रह चुके हैं।


उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने तुरंत प्रभाव से अपने कोच को बर्खास्त कर दिया है। वह टीम के रूप में काम करने वाले व्यक्ति नहीं हैं और हमारे सहायेक कोच, गोलकीपिंग कोच, मैनेजर के साथ उन्हें परेशानी थी। रोजाना हमें उनके खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी।’’


अकरम ने कहा, ‘‘उसे स्क्रीन शॉट लेकर मेरी बातचीत को भी लीक किया। मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।