Sports
चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में कर्नाटक के एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

रावत ने योगेश को 71-41, 45-55, 02-63, 73-24, 56-24, 97-21, 34-52, 57-41, 65-57 से शिकस्त दी।

योगेश ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनायी लेकिन रावत ने वापसी कर ट्राफी जीत ली।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

NO Such Result Found