Sports
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से अगले महीने होने वाले खेलों में भारत का कोटा बढाने की अपील की है ताकि छह और प्रतियोगियों को भेजा जा सके ।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईओए को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों का कोटा बढाने के निर्देश दिये थे ।
भारतीय टीम का कोटा चूंकि पूरा हो चुका है तो आईओए महासचिव राजीव मेहता ने सीजीएफ अध्यक्ष लुईस मार्टिन को पत्र लिखकर कोटा बढाने के लिये कहा है ।

मेहता ने लिखा ,‘‘ हम अनुरोध करते हैं कि सीजीए भारत को दिया गया कोटा बढाकर छह और खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने की अनुमति दी जाये ।’’
शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में नहीं चुने जाने को अदालत में चुनौती दी थी । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा था कि उसकी चयन समिति ने शंकर के अलावा पांच और खिलाड़ियों को शामिल किया है बशर्ते कोटा बढाया जाये जो इस समय 36 है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।