Sports

खेल डैस्क : जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने हरारे में खेला गया दूसरा टी20 जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान की जीत में राशिद खान हीरो बने जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट निकाल लीं जिससे जिम्बाब्वे की टीम 154 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने ही एक छोर संभाला लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। राशिद के अलावा नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले।

 

 

अफगानिस्तान : 153-6 (20 ओवर)
अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग पर गुरबाज के साथ अटल आए जिन्होंने पहले विकेट के लिए 25 रन बनाए। गुरबाज 11 के आऊट होने के बाद अकबरी 1 रन बनाकर रन आऊट हो गए। अटल जब 18 रन बनाकर आऊट हुए तो अफगानिस्तान का स्कोर 33 रन पर ही 3 विकेट हो गया। मध्यक्रम में दरविश रसूली ने एक छोर संभाला और 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। अजमतुल्लाह ने 23 गेंदों पर 28, गुलाबद्दीन ने 26 रन बनाकर स्कोर 153 तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे के लिए ग्वांडू ने 29 रन देकर 2 तो रियान बर्ल ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

 

जिम्बाब्वे : 103-10 (17.4 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरूआत बेहद खराब रही। मारुमनी 5, डायोन मायर्स 4 तो वेस्ली 4 ही रन बनाकर आऊट हो गए। इस बीच ब्रायन ने कप्तान सिकंदर रजा के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़या लेकिन वह 27 रन पर मुजीब का शिकार हो गए। इसके बाद जिम्बाब्वे का अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। इस दौरान राशिद ने तीन विकेट निकालकर जिम्बाब्वे की हालत पतली कर दी। सिकंदर रजा ने 30 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

 

 

पहला टी20 जीता था जिम्बाब्वे ने 
हरारे में खेले गए पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए करीम जनत के 54 और मोहम्मद नबी के 27 गेंदों पर 44 रन की बदौलत 144 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे ने ब्रायन बेनेट ने 49, डायोन मायर्स ने 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। टीम ने यह जीत ताशिंगा मुसेकिवा के आखिरी गेंद पर चौके के कारण हासिल की थी।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे :
ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक।