नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के लेगब्रेक स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को टी20 प्रारूप में 350 विकेट का ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। चहल ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। अपने 301वें टी20 मैच में डीसी कप्तान ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में अपना 350वां शिकार बने। संतुलन की कमी के कारण पंत ने अपने शॉट को गलत तरीके से खेला और इसे सीधे ट्रेंट बोल्ट के हाथों में कैच दे बैठे।
कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डीजे ब्रावो 573 मैचों में 625 विकेट लेकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं जोकि 424 मैचों में 572 विकेट ले चुके हैं। तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के इन-फॉर्म ऑलराउंडर सुनील नारायण हैं। जोकि 509 मैचों में 549 विकेट ले चुके हैं। चहल टी20 फॉर्मेट में 350 विकेट लेने वाले 5वें स्पिनर हैं। उनसे आगे राशिद खान (572), सुनील नरेन (549), इमरान ताहिर (502) और शाकिब अल हसन (482) हैं।
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 33 साल के युजी चहल ने अपने 4 ओवर के स्पैल में एक विकेट लिया। वह सीजन के 11 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। वह पहले से ही आईपीएल में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उनके बाद पीयूष चावला का नाम है। जबकि 184 विकेट के साथ डीजे ब्रावो तीसरे नंबर पर हैं।
मैच की बात करें तो दिल्ली की ओर से ओपनिंग पर आए जेक फ्रेजर ने 20 गेंदों पर 50 तो अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रन बनाकर टीम का अच्छी शुरूआत दी। लेकिन शाई होप, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। तभी मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम स्कोर 221 तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। उन्होंने 86 रन बनाए लेकिन टीम को 20 रन से हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।