Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सोशल मीडिया पर बधाई दी। हालांकि इस बधाई के पीछे एक खास बात ये रही की युवी के दादा को बधाई देने के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) पर यो-यो टेस्ट को लेकर तंज कसा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर गांगुली ने भी इस पर यूं जवाब दिया।

युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये लिखा

दरअसल, युवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की महान आदमी की महानतम यात्रा। मेरा मानना है कि क्रिकेटर के लिए प्रशासक बनना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें आप खिलाड़ी के लिहाज से स्थिति को समझते हैं। काश आप उस समय अध्यक्ष बनते जब यो-यो टेस्ट की मांग थी। आपको शुभकामनाएं दादा।'

सौरव गांगुली का युवराज सिंह को जवाब 

जिसके जवाब में प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को लिखा, 'शुभकामनाओं के लिए थैंक यू, आपने हमें विश्व कप जिताए है। अब समय आ गया है खेल के लिए कुछ बेहतर करने का। तुम मेरे सुपरस्टार हो। भगवान आपका भला करे।'