Sports

डूसेलड़फ ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच चल रहे डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें सातवें राउंड में रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । गुकेश नें आन्द्रे को काले मोहोरो से बोगो इंडियन ओपनिंग में 36 चालों में पराजित कर दिया । गुकेश को सयुंक्त बढ़त में आने का मौका दिया यूएसए के लेवोन अरोनियन  नें क्यूंकी उन्हे विश्व नंबर 2 यान नेपोमनिशी से हार का सामना करना पड़ा । भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानन्दा नें यूएसए के वेसली सो को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया जबकि अन्य दो मुकाबलों में नीदरलैंड के अनीश गिरि जर्मनी के विन्सेंट केमर से तो पोलैंड के यान डूड़ा नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेली ।सात राउंड के बाद गुकेश और अरोनियन 4.5 अंक , नेपोमनिशी और वेसली सो 4 अंक बनाकर खेल रहे है ।

WR Chess Masters 2023, Duesseldorf - Table

Rk.   Name Rtg. Pts.

1

GM

Gukesh D

2718

4.5

2

GM

Aronian,L

2736

4.5

3

GM

Nepomniachtchi,I

2793

4.0

4

GM

So,W

2766

4.0

5

GM

Giri,A

2780

3.0

6

GM

Keymer,V

2690

3.0

7

GM

Abdusattorov,N

2734

3.0

8

GM

Duda,J

2729

3.0

9

GM

Esipenko,A

2675

3.0

10

GM

Praggnanandhaa R

2690

3.0