Sports

खेल डैस्क : स्मृति मंधाना की तेजतर्रार 81 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने वडोदरा के कौटम्बी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया ने शुरूआती झटके दिए थे जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। शैफाली जहां गोल्डन डक हुई तो वहीं, जेमिमा ने 34 तो सारा ने 23 रन बनाकर स्कोर 141 तक पहुंचाया। जवाब में आरसीबी की शुरूआत शानदार रही। स्मृति और डेनियल ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर के अंदर ही 107 रन जोड़ दिए। डेनियल ने 42 रन बनाए। एलिसा पेरी ने फिर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 


 

दिल्ली कैपिटल्स महिला : 141 (19.3 ओवर) 

स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा पहले ही ओवर में रेणुका ठाकुर के आगे गोल्डन डक का शिकार हो गई। इसके बाद जेमिमा ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग ने 19 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। जबकि एनाबेल सुदरलैंड 19 तो मेरिजाना केप 12 रन दे दिए। जेस जॉनासन 1 रन बनाकर आऊट हो गई। इससे 105 रन पर ही दिल्ली के 6 विकेट गिर गए। सारा ने एक छोर संभलकर 23 तो शिखा पांडे ने 14 रन बनाए लेकिन जॉर्जिया और रेणुका ने शानदार गेंदबाजी के साथ दिल्ली को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। अंत में रेड्डी ने 4 रन बनाए जिससे दिल्ली 141 रन तक ही पहुंच पाई। रेणुका ने 23 रन देकर 3, जॉर्जिया ने 25 रन देकर 3 विकेट लीं।
 

 

यह भी पढ़ें:-  WPL 2025 में टूटा बड़ा नियम ! दिल्ली से कैसे खेल गई 5 विदेशी खिलाड़ी ?

 

 

यह भी पढ़ें:-  चैंपियन्स ट्रॉफी : 5 बल्लेबाज जिन पर रहेंगी नजरें

 

 

यह भी पढ़ें:-  चैंपियंस ट्रॉफी की 5 बेस्ट पारियों जब भारतीय बल्लेबाजों ने मचा दिया धमाल

 

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : 46/2 (16.2 ओवर)
बेंगलुरु की शुरूआत काफी मजबूत रही। ओपनिंग पर आई डेनियल व्हाइट ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। स्मृति तो इस दौरान शानदार लय में दिखी। उन्होंने 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनकी पिछली 6 डब्लयूपीएल पारियों में चौथी फिफ्टी रही। दोनों ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए स्कोर 102 पर ला खड़ा कर दिया। 11वें ओवर में डेनियल का विकेट गिरा जिन्होंने 33 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इस दौरान स्मृति ने एक छोर संभाला और 47 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। यह बेंगलुरु की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।
 


टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह