खेल डैस्क : बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स वुमेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमेन के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़ा नियम तोड़ दिया। दिल्ली ने नियमों से ऊलट जाकर प्लेइंग 11 में पांच प्लेयरों को जगह दी जबकि लिमिट चार प्लेयरों की ही है। चौथे मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने लेग स्पिनर प्रेमा रावत की जगह बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट को टीम में शामिल किया तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली ने मारिजैन कैप और जेस जोनासेन को टीम में डाला जो पहले मैच में खेल नहीं हो पाई थी।
दिल्ली की प्लेइंग 11 में दोनों विदेशी खिलाड़ियों ने एलिस कैप्सी और भारत की अंडर -19 महिला विश्व कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद की जगह ली। इससे दिल्ली में 5 विदेशी खिलाड़ी हो गई। 5 विदेशी खिलाड़ी होने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए। क्योंकि महिला प्रीमियर लीग प्रबंधन ने इसकी मंजूरी दे दी थी तो नियमों को लेकर चर्चा शुरू हो गई। तब पाया गया कि टीम में पांच विदेशी प्लेयर तभी हो सकते हैं जब कोई एक प्लेयर एसोसिएट देश से हो। दिल्ली के पासा सारा ब्राइस थी जोकि एसोसिएट देश स्कॉटलैंड से आती हैं, इसलिए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने पर कोई आपत्ति नहीं हुई। बता दें कि सारा एसोसिएट देश की विदेशी खिलाड़ी हैं, उन्हें घरेलू खिलाड़ी श्रेणी में गिना जाता है, जिससे कैपिटल्स को 5 विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की अनुमति मिली।
दिल्ली की प्लेइंग 11 चार विदेशी खिलाड़ी
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - पूर्ण सदस्य राष्ट्र
मैरिज़ेन कप्प (दक्षिण अफ्रीका) - पूर्ण सदस्य राष्ट्र
एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) - पूर्ण सदस्य राष्ट्र
जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया) - पूर्ण सदस्य राष्ट्र
सारा ब्राइस (स्कॉटलैंड) - एसोसिएट सदस्य राष्ट्र
टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह