खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला को दिल्ली कैपिटल्स से करारी हार झेलनी पड़ी। बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा (50) और एलिसा केप्सी (46) ने शानदार पारियां खेलीं। मध्यक्रम में मेरिजाना कैप ने 32 तो जीस जोनोसेन ने 36 रन बनाकर स्कोर 194 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी को स्मृति मंधाना ने 43 गेंदों पर 74 रन बनाकर अच्छी शुरूआत दी लेकिन डैथ ओवर्स में आरसीबी ने 9 गेंदों पर 5 विकेट गंवा दिए। जिससे उनकी टीम लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई और 25 रन से मुकाबला गंवा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स महिला : 194-5 (20 ओवर)
बेंगलुरु के गेंदबाज पहले पावरप्ले में हावी रहे उन्होंने दिल्ली के ओपनर मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। लेकिन पावरप्ले गुजरते ही शैफाली ने कुछ हाथ दिखाए और 8 ओवर में स्कोर 60 तक ले गई। शैफाली ने जहां 31 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए तो एलिसा कैप्सी ने 33 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मध्यक्रम में मेरिजाना कैप ने 16 गेंदों पर 3 छक्कों के साथ 32 तो जेस जोनासेन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर स्कोर 194 तक पहुंचा दिया। अरुधंति ने भी 4 गेंदों पर 10 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : 169-9 (20 ओवर)
अरसीबी ने भी तेज शुरूआत की। कप्तान स्मृति मंधाना ने भी दिल्ली के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट खेले। हालांकि उनकी साथी सोफिया डिवाइन 23 रन बनाकर आऊट हो गई लेकिन स्मृति ने 43 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इसके बाद मेघाना ने एक छोर संभालकर हिट लगाना जारी रखी। हालांकि इस दौरान ऋचा घोष 19 तो जॉर्जिया 6 रन बनाकर आऊट हो गई। मेघाना ने 31 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके बाद नादिन भी 1 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद पुछल्ली बल्लेबाज लक्ष्य से बहुत दूर रह गई। दिल्ली के लिए अरुधंति रेड्डी, जोनासेन और मेरिजाना कैप ने 2-2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।