Sports

खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तहत गुजरात जायंट्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 19 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले खेलते हुए ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बेंगलुरु की ओर से सिर्फ जॉर्जिया का सहारा मिला। स्मृति 24, एलिसा पेरी 24, सोफिया डिवाइन 23 बड़ी पारियां नहीं खेल पाई जिस कारण उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। आरसीबी की यह लीग में तीसरी हार है। वह अभी भी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है।

 


गुजरात जायंट्स : 199/5 (20 ओवर)
गुजरात की शुरूआत अच्छी रही थी। ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने बेंगलुरु की गेंदबाजों की खूब खबर ली और मजकर चौके बरसाए। लौरा ने 45 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 76 रन बनाए जबकि बूथ मूनी भी अर्धशतक पूरा करने में सफल रही। फोएबे लिचफील्ड ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके बाद गुजरात को तेजी से झटके लगे। एशले गार्डनर पहली ही गेंद पर आऊट हो गई जबकि दयालन हेमलता ने सिर्फ 1 रन बनाया। बूथ मूनी ने एक छोर संभाला और स्कोर 199 तक ले गई। बेथ मूनी ने 51 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए।

 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 180/8 (20 ओवर)
बेंगलुरु की शुरूआत खराब रही। मेघाना 13 गेंदों पर 4 ही रन बना पाई लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। एलिसा पेरी ने 23 गेंदों पर 24 तो सोफिया डिवाइन ने 16 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए मध्यक्रम में ऋचा घोष ने 21 गेंदों पर 30 तो जॉर्जिया वेरहेम ने 22 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए लेकिन 2 रन आऊट होने के कारण उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई। एकता बिष्ठ ने भी 5 गेंदों पर 12 रन बनाए। 
गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए एशले गार्डनर ने 23 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह कैथरीन ने 26 रन देकर 1 तो तनुजा कंवर ने 43 रन देकर एक विकेट लिया।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जाइंट्स महिला :
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह