Sports

मुंबई: गुरुवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैप्टिल्स को 8 विकेट से मात दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मुंबई ने लक्ष्य 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इसके साथ दिल्ली को टूर्नामेंट की पहली हार मिली, जबकि मुंबई का अजेय अभियान अभी भी जारी है।

मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 32 गेंदों में 41, जबकि हेले मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने नाबाद 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रनों की पारी खेल मुंबई को आसान जीत दिलाई। दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी और तारा नॉरी 1-1 विकेट ही चटका पाई।

इससे पहले दिल्ली की पारी 18वें ओवर में 105 रनों पर सिमट गई थी। दिल्ली की शुरूआत काफी खराब रही और टीम 31 रनों पर ही अपनी 3 विकेट खो बैठी। शेफाली वर्मा 2, एलिस कैप्सी 6, जबकि मैरीजेन कप्प 2 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान मेग लैनिंग ने पारी को संभाले रखा और उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स का साथ मिला।

लैनिंग ने 41 गेंदों में 43, जबिक जेमिमा ने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया और पूरी टीम 18वें ओवर में ही सिमट गई। मुंबई की ओर से इस्सी वोंग, हेले मैथ्यूज और सायका इशाक तीनों ने 3-3 विकेट चटकाए