Sports

नई दिल्ली। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगी। मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गईं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं। 

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ''

कानिटकर ने कहा, ‘‘आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है। '' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गई हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं। ''