सिमकेंत , कजक्सितान ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण की शुरुआत आज से कजाकिस्तान के सिमकेंत में हो गयी है। 30 अक्टूबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक विश्व की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन खिलाड़ियों का उद्देश्य केवल जीतना ही नहीं, बल्कि फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए जरूरी ग्रां प्री पॉइंट्स भी अर्जित करना होगा।
पहले दिन सफ़ेद मोहरो से खेल रही भारत की दिव्या देशमुख के सामने भारत की ही शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी थी , दोनों के बीच स्कॉच ओपनिंग में हुए मुक़ाबले में दिव्या नें शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया पर हम्पी नें अपने अनुभव से दिव्या को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और 41 चालों के बाद बाजी बेनतीजा रही ।
पहले दिन 3 मैच के परिणाम आए , चीन की तान झोंग्यी नें जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ को , मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल नें ग्रीस की स्टाव्रोउला त्सोलाकिदू को और मेजबान कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा नें बुल्गारिया की नुरग्युल सलीमोवा को पराजित किया जबकि रूस की दोनों खिलाड़ियों अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना और लागनों काटेरयना नें ड्रॉ खेला ।
अब अगले राउंड में हम्पी का सामना तान से और दिव्या का सामना लागनों से होगा ।