खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की राह में दक्षिण अफ्रीका को वार्मअप मैच में हरा दिया है। दुबई की आईसीसी अकादमी ग्राऊंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की उत्कृष्ठ पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जैसे ही ओपनर्स को गंवाया, टीम रन रेट का पीछे करने से पिछड़ गई। अंत में एनेरी डर्कसन 21 रन बनाकर नाबाद रही लेकिन तब तक ओवर पूरी हो चुके थे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हार झेलनी पड़ी।
भारतीय महिला : 144/7 (20 ओवर)
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। शैफाली वर्मा 0 पर ही आऊट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों पर 21 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए। मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्ज ने एक छोर संभाल लिया। उन्हें ऋचा घोष का बाखूबी साथ मिला। जेमिमा ने 26 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इसके बाद ऋचा का साथ दीप्ति शर्मा ने दिया। ऋचा जहां 25 गेंदों पर दो चौके और 2 छक्कों की मददसे 36 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर स्कोर 144 तक पहुंचा दिया। साऊथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 25 रन देकर 5 विकेट लीं।
भारतीय दक्षिण अफ्रीका : 116/6 (20 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका ने 145 रन का लक्ष्य मिलते ही लॉरा और तजमीन ब्रिट्ज की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। कप्तान लॉरा ने 26 गेंदों पर 29 रन तो ब्रिट्ज ने 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अनीका 3 और सुन लुस 3 का जल्द विकेट गंवा दिया। मध्यक्रम में चोल ने एक छोर संभाला लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहारा नहीं मिला। वह 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद एनेरी डर्कसन ने 16 गेंदों पर 21 रन जरूर बनाए लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका 116 रन ही बना पाई और 28 रन से वार्मअप मुकाबला गंवा दिया।
दोनों देशों की टीमें
भारतीय महिला : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल
दक्षिण अफ्रीका महिला : एनेके बॉश, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिज़ैन कप्प, क्लो ट्राईटन, एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, अयंदा ह्लुबी, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा