Sports

खेल डैस्क : भारत और विंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वीरवार शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। भले ही टीम इंडिया (Team india) विंडीज के खिलाफ पिछली 12 सीरीज से अजेय है लेकिन इस बार विंडीज प्लेयर शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पार्टी खराब कर सकता है। हेटमायर की भारत के खिलाफ औसत काफी अच्छी है। वह अपने वनडे करियर के 5 शतकों में से 2 भारत के खिलाफ लगा चुका है। देखें उनकीं पारियां-

 

हेटमायर की भारत के खिलाफ पारियां 

WI vs IND, Windies player, Team India, Shimron Hetmyer, West Indies vs India 1st ODI, वेस्टइंडीज बनाम भारत, विंडीज खिलाड़ी, टीम इंडिया, शिम्रोन हेटमायर, वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला वनडे

106 (78) अक्तूबर 2018
94 (64) अक्तूबर 2018
37 (21) अक्तूबर 2018
13 (11) अक्तूबर 2018
09 (11) नवंबर 2018
18 (29) जून 2019
-- (--) अगस्त 2019
18 (20) अगस्त 2019
25 (32) अगस्त 2019
139 (106) दिसंबर 2019
4 (7) दिसंबर 2019
37 (33) दिसंबर 2019
शिमरोन हेटमायर की भारत के खिलाफ स्ट्राइक रेट 121 की है।


4 साल बाद खेलेंगे वनडे मुकाबला

हेटमायर ने आखिरी वनडे साल 2021 में खरीदा था। हेटमायर ने विंडीज के साथ 2018 में 18 तो 2019 में 23 वनडे मुकाबले खेले थे। लेकिन 2020 और 2021 में वह 2-2 मुकाबले ही खेल पाए थे।


टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए

हेटमायर फ्लाइट छूटने के कारण टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे। हेटमायर का नाम टी 20 विश्व कप खेलने वाली विंडीज टीम में था। लेकिन निश्चित समय पर हेटमायर ने अपनी फ्लाइट मिस कर दी। विंडीज बोर्ड को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने हेटमायर का नाम टीम से हटा दिया। अब उम्मीद है कि वह जोरदार वापसी करेंगे।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पंड्या, 6 संजू सैमसन/ईशान किशन, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 उमरान मलिक/जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : 1 ब्रैंडन किंग, 2 काइल मेयर्स, 3 कीसी कार्टी, 4 शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरोन हेटमायर, 6 रोवमैन पॉवेल, 7 रोमारियो शेफर्ड, 8 केविन सिंक्लेयर, 9 अल्जारी जोसेफ, 10 गुडाकेश मोती/यानिक कारिया/ओशेन थॉमस, 11 जेडन सील्स।