Sports

जालन्धर : भारतीय गेंदबाजों ने फ्लोरिडा के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाज शुरुआती ओवरों में ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। पहले वाशिंगटन सुंदर ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट निकाल लिया तो फिर दूसरी ओवर में भुवनेश्वर ने भी इविन लुईस को बोल्ड कर वैस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाज शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए शून्य पर ही पवेलियन लौट गए।

टी-20 क्रिकेट की अगर बात की जाए तो यह ऐसा 15वां मौका था जब किसी टीम के दोनों ओपनर एक ही स्कोर पर पवेलियन लौट गए। खास बात यह है कि पिछले साल वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और वॉल्टन भी शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। देखें लिस्ट-

टी-20 क्रिकेट में एक ही स्कोर पर आऊट हुए ओपनर्स
0 एमए ऊमा और डी ओ ओबुया, केन्या  
0 सीआर फोगो और डी एल गांजा, बरमूडा
2 टीएस पोर्टरफील्ड और जी सी विल्सन, आयरलैंड
4 इमरुल कायेस और मोहम्मद अशरफुल, बांग्लादेश
1 जेसी राइडर और मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
1 आरडी बेरिंगटन और सीएस मैकलियोड, स्कॉटलैंड
0 एसजे म्यबर्ग और एमआर स्वार्ट, नीदरलैंड
0 अहमद शहजाद और कामरान अकमल, पाकिस्तान
0 रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे, इंडिया
0 मोहम्मद मिथुन और सौम्या सरकार, बांग्लादेश
1 पीडब्ल्यू बोरेन और एमजे रिपन, नीदरलैंड
0 सीके वॉल्टन और क्रिस गेल, वेस्टइंडीज
0 तमीम इकबाल और सौम्या सरकार, बांग्लादेश
0 अनवर अरुदिन और शफीक शरीफ, मलेशिया
0 जे कैम्पबेल और इविन लुईस, वेस्टइंडीज