Sports

नयी दिल्ली : बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए खाता खोलने वाले भारोत्तोलक संकेत सरगर ने कोहनी की सर्जरी करायी जिसके लिए खेल मंत्रालय ने 30 लाख रुपए मंजूर किए। 21 साल के सरगर की कोहनी 55 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क के दूसरे प्रयास में 139 किग्रा का वजन उठाते हुए चोटिल हो गई थी लेकिन वह रजत पदक जीतने में सफल रहे थे।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा- उन्हें तुरंत ही चिकित्सा मुहैया कराई गई और ब्रिटेन में डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी। भारत सरकार ने इस युवा एथलीट की सर्जरी का खर्चा उठाने का फैसला किया और आज उनके ऑपरेशन के पूरे खर्चे के लिए 30 लाख रुपए की राशि मंजूर की। इसमें कहा गया- एथलीट की हालत स्थिर है और वह ब्रिटेन के अस्पताल में उबर रहे हैं।

ओलिम्पिक रजत पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने संकेत केा मदद मुहैया कराने के लिए सरकार और भारोत्तोलन महासंघ का धन्यवाद किया।