कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार करने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने सोमवार को कानपुर में धूप वाले दिन शानदार अंदाज में यह उपलब्धि हासिल करते हुए 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली ने यह उपलब्धि 594 पारियों में हासिल की, जो क्रिकेट के भगवान से 29 पारियां कम है। अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 623 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 648 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 650 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे।
कोहली ने अपने सहज ड्राइव और आकर्षक स्ट्रोक खेलना जारी रखा, ऐसा लग रहा था कि वह क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहेंगे। लेकिन शाकिब अल हसन की नीची गेंद पर कोहली आउट हुए। ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद कोहली 47(35) रन बनाकर वापस लौटे। कोहली के नाम अब 27,012 अंतरराष्ट्रीय रन हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे तेज रन हैं।