Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्राॅफी में शतक ठोक दिया है। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत ही महाराष्ट्र की टीम हिमाचल को 76 रन से हराने में कामयाब रही।  

महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ और यश नाहर (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट गंवाकर 295 रन बनाए। गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान कुल 109 गेंदें खेलते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से कुल 102 रन बनाए। इस दौरान वैभव जी अरोड़ा बेहतरीन गेंदबाजी की और 45 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। 

गायकवाड़ की शतकीय पारी के बाद लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी हिमाचल की टीम कुछ अंतराल के बाद विकेट गंवाती रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा रन एके राणा (46) ने बनाए। महाराष्ट्र की तरफ से आर एस हैंगरगेकर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मात्र 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।