खेल डैस्क : अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राऊंड में पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत मुंबई को धाराशाही कर दिया। मुंबई की टीम पहले खेलते हुए 248 रन पर ऑलआऊट हो गई थी। मुंबई के स्टार बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर 17 तो सूर्यकुमार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। यहां पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शानदार रहे जिन्होंने 38 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब को प्रभसिमरन और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़कर मजबूत शुरूआत दी। प्रभसिमरन ने 150 रन बनाकर 29 ओवर में पंजाब को जीत दिला दी। यह मुंबई की 4 मैचों में दूसरी हार थी। इससे पहले वह कर्नाटक से हार चुके हैं जबकि हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वह जीत हासिल कर चुके हैं।
मुंबई : 248-10 (48.5 ओवर)
रघुवंशी (1) और अयुष म्हात्रे (7) इस बार मुंबई को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। हार्दिक भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुरूआत से ही पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह छाए रहे जिससे मुंबई का स्कोर एक समय 67 रन पर 6 विकेट था। कप्तान श्रेयस अय्यर 12 गेंदों पर 17 तो सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे। तभी शेडगे और अंकोलेकर ने पारी को संभाला। शेडगे ने 43 गेंदों पर 44 तो अंकोलेकर ने 84 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। अंत में शार्दुल ठाकुर ने 45 गेंदों पर 43, हिमांशु सिंह ने 19 रन बनाकर स्कोर 248 तक पहुंचाया। अर्शदीप ने 38 रन देकर पांच विकेट लीं।
पंजाब : 249-2 (29 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी पंजाब टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 22 ओवरों में ही 150 रन जोड़ लिए। कप्तान अभिषेक ने 54 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह मात्र 6 ही रन बना पाए। इसके बाद प्रभसिरमन ने 101 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 150 रन बनाकर टीम को 29 ओवर के अंदर ही जीत दिला दी। रमनदीप सिंह ने भी इस दौरान 12 गेंदों पर 22 रन बनाए। मुंबई ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन वह हार से बच नहीं पाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब : अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, नमन धीर, अर्शदीप सिंह, रघु शर्मा, प्रीरिट दत्ता
मुंबई : अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हिमांशु सिंह, अथर्व अंकोलेकर, रॉयस्टन डायस