Sports

खेल डैस्क : वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में पंजाब टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत क्वार्टर फाइनल 3 मुकाबला गंवा लिया है। टूर्नामेंट में आतिशी पारियों के लिए जाने गए पंजाब के बल्लेबाज महाराष्ट्र के खिलाफ वैसा दम खम नहीं दिखा पाए। महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए अर्शिन कुलकर्णी के 107, अंकित बावने के 60, निखिल नैक के 29 गेंदों पर 52 रनों की बदौलत 275 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम के टॉप बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। पहले अनमोलप्रीत सिंह ने 47 तो अर्शदीप सिंह ने 49 रन जरूर बनाए लेकिन यह टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थे।

 


महाराष्ट्र : 275-6 (50 ओवर)
महाराष्ट्र की शुरूआत खराब रही। अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों में ही कहर बरपाते हुए पहले गायकवड़ (5) तो बाद में सिद्धेश वीर (0) की विकेट निकाल दी। तभी अर्शिन ने अंकित बावने के साथ मिलकर स्कोर 153 रन तक पहुंचा दिया। अंकित ने 85 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं, अर्शिन ने 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली। आखिर में निखिल ने एक छोर संभालते हुए 29 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए जबकि सत्यजीत ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर स्कोर 275 तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह ने 56 रन देकर 3 विकेट लीं। नमन धीर ने 29 रन देकर 2 विकेट निकालीं।

 

 

पंजाब : 205-10 (44.4 ओवर)
पंजाब को इस बार प्रभसिमरन और अभिषेक तेजतर्रार शुरूआत नहीं दे पाए। प्रभसिमरन 14 तो कप्तान अभिषेक 19 रन ही बना पाए। अनमोलप्रीत ने एक छोर संभाला और 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। नेहल 6 तो रमनदीप सिंह 2 ही रन बना पाए। सनवीर सिंह ने 24 रनों का योगदन दिया। अर्शदीप ने पंजाब की हार टालने की भरपूर कोशिश की। आखिरी ओवरों में वह डटे रहे और 39 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आऊट हो गए। इससे पंजाब को 70 रनों से हार झेलनी पड़ी। महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने 44 रन देकर 3 विकेट लीं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
महाराष्ट्र :
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काज़ी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, सत्यजीत बच्चाव, रजनीश गुरबानी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे
पंजाब : अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, नमन धीर, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, बलतेज सिंह, अर्शदीप सिंह, रघु शर्मा