Sports

लंदन: अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को अगले साल होने वाली ‘हंड्रेड' प्रतियोगिता के लिए लंदन स्प्रिट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और यह आस्ट्रेलियाई आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के साथ मिली सफलता को यहां भी दोहराना चाहते हैं। 

PunjabKesari
राजस्थान रायल्स के कप्तान और कोच रहते हुए वार्न ने 2008 में पहले आईपीएल में टीम को खिताब दिलवाया था। वार्न ने कहा, ‘मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे हंड्रेड की लार्ड्स स्थित टीम का मुख्य कोच बनने के लिए कहा गया है। एक नए टूर्नामेंट में कोच बनने के मौके और आज के जमाने के खिलाड़ियों के साथ काम करने का मैं वास्तव में पूरा लुत्फ उठाऊंगा और मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।'  

PunjabKesari
वार्न ने आगे कहा, ‘मुझे हंड्रेड का विचार पसंद है और इसने भी उसी तरह से मेरा ध्यान खींचा है जैसे आईपीएल ने खींचा था।' इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल से किया जाएगा। यह 100 गेंदों का पेशेवर क्रिकेट लीग होगा। इसमें शहर आधारित आठ टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी पुरूष और महिला टीमों को उतारेगी।